होंडा CB350 की अपडेटेड रेंज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹2.10 लाख:तीनों रेट्रो मोटरसाइकिल में OBD-2B इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में अपनी रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 के लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसमें CB350 H'ness, CB350 और CB350RS शामिल हैं। तीनों बाइक्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD2B इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। अपडेटेड मोटरसाइकिलों की कीमत ₹2.10 लाख से शुरू होती है, जो ₹2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qJ68FsH

Post a Comment

Previous Post Next Post