हायर ने AC सीरीज ग्रेविटी लॉन्च की:AI क्लाइमेट असिस्टेंट यूजर्स के आदत के हिसाब से कूलिंग को पर्सनलाइज करता है

इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने एयर कंडीशनर में एक नया सीरीज ग्रेविटी को अनवील किया है। कंपनी का दावा है कि फैब्रिक फिनिश के साथ यह भारत का अकेला AI क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर है। इसमें बाहरी क्लाइमेट के हिसाब से टेंपरेचर एडजस्ट करने वाला इंटेलिजेंट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। हायर ने ग्रेविटी सीरीज को सात कलर वैरिएंट में पेश किया है। इनमें मॉर्निंग मिस्ट, मून स्टोन ग्रे, मिडनाइट ड्रीम, गैलेक्सी स्लेट, एक्वा ब्लू, कॉटन कैंडी और व्हाइट हैं। हायर की ग्रेविटी सीरीज AC में AI क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा हायर की ग्रेविटी सीरीज AC में AI क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है, जो बिना किसी मैन्युअल एडजस्टमेंट के ऑप्टिमाइज्ड कम्फर्ट के लिए यूजर्स की प्रायोरिटी के अनुसार एडजस्ट करता है। AI क्लाइमेट असिस्टेंट उपयोग को सीखता है और रियलटाइम में सेटिंग्स को ठीक करता है, जबकि AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग रियलटाइम में बिजली की खपत को ट्रैक करता है। इससे पहले कंपनी ने किनोची AC की नई सीरीज लॉन्च की थी हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की है। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है। किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60°C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है। लिमिटेड एडिशन हायर किनौची AC: की-फीचर्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Aur36qy

Post a Comment

Previous Post Next Post