आईटेल ने फीचर फोन किंग सिग्नल लॉन्च किया:नेटवर्क के लिए 62% फास्ट कनेक्टिविटी और 33 दिन की स्टैंडबाई बैटरी; कीमत ₹1,399

चाइनीज मोबाइल मैन्यूफेक्चरर आईटेल ने आज (3 अप्रैल) को अपना फीचर फोन ‘किंग सिग्नल’ लॉन्च कर दिया है। फोन को खास रिमोट एरिया के लिए बनाया गया है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जो 62% फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी देती है। इसके साथ ही फोन में 33 दिन की स्टैंडबाई बैटरी भी दी गई है। फोन में ट्रिपल सिम सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और -40°C से 70°C तक टेम्प्रेचर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,399 रुपए रखी गई है। फोन 13 महीने की वारंटी और 111 दिनों तक फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लॉन्च किया गया है। दूर दराज के इलाकों में भी मिलेंगे नेटवर्क आईटेल ने किंग सिग्नल फोन को कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले 62% तेज कनेक्टिविटी देता है और कम सिग्नल में भी 510% लंबी कॉल ड्यूरेशन ऑफर करता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MGByCYH

Post a Comment

Previous Post Next Post