मोटोरोला एज 60 स्टाइलस 17 अप्रैल को लॉन्च होगा:50MP सोनी LYTIA 700C कैमरा, डॉल्बी एटमॉस साउंड और 6.7 इंच पोलेड डिस्प्ले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

टेक कंपनी मोटोरोला 17 अप्रैल को नया एज सीरीज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 स्टाइलस लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है, जो डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कंपोनेंट्स मिलेंगे। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर के 12 बजे होगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है, जहां फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बेसिक स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है। 25,000 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत मोटोरोला स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंडेड किया जा सकता है। इसकी कीमत 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पैनटोन सर्फ द वेब और पेन्टोन जिब्राल्टर-शी शामिल है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9oWw21Y

Post a Comment

Previous Post Next Post