रियलमी P3 और P3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

टेक कंपनी रियलमी आज यानी बुधवार (19 मार्च) को बजट सेगमेंट में दो नया स्मार्टफोन 'रियलमी P3' और 'रियलमी P3 अल्ट्रा' लॉन्च करने जा रही है। P3 अल्ट्रा में पावर बैकअप के लिए फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 OIS कैमरा मिलेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। उम्मीद है कंपनी P3 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वैरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च कर सकती है। भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए तक होगी। रियलमी P3 अल्ट्रा: डिजाइन कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में सबसे पतला 0.738 सेंटीमीटर का 1.5k क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में कॉस्मिक रिंग डिजाइन मिलेगा, जो दो कलर- नेपच्यून ब्लू और​​​​​​ओरियो रेड ऑप्शन में स्मार्टफोन को लग्जरी लुक देगा। ------------------------ एक महीने पहले यानी 18 फरवरी को रियलमी ने P3 सीरीज से दो स्मार्टफोन रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G लॉन्च किया था। इनके भी प्राइस और स्पेसिफिकेशन जान लीजिए... रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x6C8imA

Post a Comment

Previous Post Next Post