चाइनीज टेक कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में आज (3 मार्च) को M सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन पोको M7 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन्स में 6.88 इंच डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने पोको M7 स्मार्टफोन को दो रैम और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स इन स्मार्टफोन्स को 7 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन में 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। पोको M6 5G: स्पेसिफिकेशन्स दिसंबर में लांच किया था पोको M7 प्रो कंपनी ने 17 दिसंबर को M7 प्रो 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। बजट फ्रेंडली फोन को 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी दी गई थी। M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया था। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई थी। पोको M7 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5RmeL98
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5RmeL98