गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹49,999:जेमिनी लाइव और सर्किल टु सर्च जैसे कई AI फीचर्स, आईफोन 16e को टक्कर देगा

टेक कंपनी गूगल ने बुधवार (19 अगस्त) को पिक्सल 9a स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 9 का अफोर्डेबल वर्जन है और इसे एपल के आईफोन 16e को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। कंपनी ने इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है। गूगल फोन पर 7 साल तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। पिक्सल 9 सीरीज का यह फोन भी कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें जेमिनी AI, जेमिनी लाइव, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, एआई वेदर समरी और कॉल नोट्स शामिल हैं। हालांकि इसमें पिक्सल स्क्रीनशॉट जैसे कुछ फीचर कम मिलेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HB8NZnp

Post a Comment

Previous Post Next Post