UPI पेमेंट एप भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी BHIM का 3.0 वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। 2016 में लॉन्च होने के बाद भीम एप में तीसरा बड़ा अपग्रेड है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सब्सिडियरी कंपनी NPCI BHIM सर्विसेज ने इसे डेवलप किया है। इसमें यूजर्स को बिजनेस और बैंकों के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स मिलेंगे। अपडेटेड एप से अब इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर भी पेमेंट कर सकेंगे। एप में 15 भारतीय भाषाओं सहित 20 लेंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा। अपडेट के बाद ऐप में एक फैमिली मोड मिलेगा, जिससे यूजर्स घर के खर्चों को ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, एप में UPI पेमेंट के लिए स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ड-इन असिस्टेंट जैसे फीचर मिलेंगे। इस अपडेट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्टेप-बाय-स्टेप रोल आउट किया जाएगा और अगले महीने तक इसे पूरे देश में रोल आउट कर दिया जाएगा। बिजनेसमैन के लिए बेहतर अनुभव भीम वेगा (BHIM Vega) - व्यापारी अब इन-एप पेमेंट रिसीव कर सकेंगे, जिससे ऑनलाइन लेनदेन में परेशानी कम होगी। ग्राहक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर स्विच किए बिना सीधे ऐप के अंदर पेमेंट कर सकते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CuVdAWZ
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CuVdAWZ