2025 हुंडई क्रेटा SUV लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹11.11 लाख:पैनोरमिक सनरूफ वाला वैरिएंट ₹1.5 लाख सस्ता हुआ, ADAS सहित 70+ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (3 मार्च) अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का 2025 ईयर अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें कोई भी मैकेनिकली बदलाव नहीं किए गए हैं। साउथ कोरियन कंपनी ने कार में दो नए वैरिएंट्स: EX(O) और SX प्रीमियम शामिल किए हैं और इसके EX (O) वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया है, जिससे अब क्रेटा में ये फीचर अफोर्डेबल कीमत पर अवेलेबल होगा। इसके SX (O) जैसे कुछ मौजूदा वैरिएंट्स की फीचर लिस्ट में बदलाव हुए हैं। शुरुआती कीमत कीमत 11.11 लाख रुपए अब ये 9 वैरिएंट्स- E, EX, EX(O), S, S(O), SX, SX टेक, SX (O) और SX प्रीमियम में अवेलेबल है। इसमें आपको 6 सिंगल-टोन और एक डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है। हुंडई क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपए से लेकर 20.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। बायर्स इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल डीलरशिप से या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से है। 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी और 19 लेवल-2 ADAS फीचर्स हुंडई का कहना है कि SUV में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं। फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई। इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं। 2025 हुंडई क्रेटा : डिजाइन और कलर ऑप्शन हुंडई ने नई क्रेटा को ‘सेंसुइस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और इसके फ्रंट में H-शेप के LED DRL's स्ट्रिप, नई और स्प्लिट क्वाड-बीम हेडलाइट सेटअप (वर्टिकल पोजिशन), नई बड़ी रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। इसके रियर में न्यू डिजाइन टेलगेट, कनेक्टेड LED टेललैंप और दो एल शेप्ड LED DRL's पेटर्न दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वैरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग और नया बंपर भी मिलेगा। साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर ज्यादा बदलाव नहीं है। अपकमिंग हुंडई क्रेटा 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं। इसके अलावा एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट मिलेगा। कुल मिलाकर SUV अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक भारी दिख रही है और इसका लुक पहले से ज्यादा बोल्ड हो गया है। 2025 हुंडई क्रेटा : इंटीरियर डिजाइन इंटीरियर के मामले में नई हुंडई क्रेटा हाई-टेक फीचर्स से लैस है। इसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन थीम दी गई है। कार का डैशबोर्ड पर पूरी तरह से नया और ज्यादा प्रीमियम नजर है, जिस पर किया सेल्टोस की तरह ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। पैसेंजर साइड में डैशबोर्ड के ऊपर वाले हिस्से में पियानो ब्लैक पैनल में साइड AC वेंट्स और नीचे एम्बिएंट लाइटिंग के साथ नया ओपन स्टोरेज एरिया है। न्यू जनरेशन क्रेटा में नए पतले सेंट्रल AC वेंट्स के साथ नया टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल भी दिया गया है। सेंटर कंसोल का निचला हिस्सा अभी भी क्लाइमेट कंट्रोल पैनल तक जा रहा है, लेकिन यहां पर कंपनी ने बदलाव किए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक (एम्बिएंट लाइटिंग के साथ), गियर शिफ्टर और फ्रंट कपहोल्डर मिलते हैं। 2025 हुंडई क्रेटा : परफॉर्मेंस नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144nm) और 1.5-लीटर का डीजल इंजन (115ps/250nm) मिलेगा। इसके अलावा इसमें हुंडई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160ps/253nm) भी दिया गया है। कार में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं, इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है। 2024 हुंडई क्रेटा : फीचर्स नई क्रेटा में ड्यूल कैमरा डेशकैम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन AC, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी वैरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर शामिल हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hIp13Fg

Post a Comment

Previous Post Next Post