2025 BMW 3 सीरीज LWB लॉन्च, कीमत ₹62.60 लाख:लग्जरी सेडान में 6 एयरबैग के साथ ADAS सेफ्टी फीचर, 6.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड

BMW मोटर्राड इंडिया ने भारतीय बाजार में BMW 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की भारत में ये दूसरी राइट हैंड ड्राइव लॉन्ग व्हीलबेस प्रीमियम सेडान है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल जुलाई में आठवीं जनरेशन BMW 5 सीरीज LWB को भारत में लॉन्च किया था। नई BMW 3 सीरीज LWB सिर्फ 330Li M स्पोर्ट वैरिएंट में अवेलेबल है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹62.60 लाख रुपए रखी है। इसे BMW की चेन्नई स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा। यह मॉडल सिर्फ पेट्रोल पावरट्रेन के साथ अवेलेबल है, जबकि साल के अंत में इसका डीजल वैरिएंट आ सकता है। इसका मुकाबला ऑडी A6 और वोल्वो S90 और न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई-क्लास से होगा। कंपनी ने कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N7mykHg

Post a Comment

Previous Post Next Post