जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन अब QR कोड से:इससे फोन हैकिंग, सिम स्वैपिंग और फिशिंग जैसे साइबर फ्रॉड कम होंगे

अब जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन QR कोड से होगा। कंपनी 6-डिजिट SMS की जगह QR कोड स्कैन कर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन शुरू करने वाली है। गूगल ने जीमेल से होने वाले साइबर फ्रॉड रोकने के लिए यह फैसला लिया है। गूगल ने साइबर फ्रॉड और फेक अकाउंट बनाने से रोकने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन शुरू किया था, जिसमें मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड आता है और इससे वेरिफिकेशन होता है। लेकिन साइबर अपराधी इसके जरिए भी फोन हैकिंग, सिम स्वैपिंग और फिशिंग जैसे स्कैम्स कर रहे थे। मैसेज भेजकर पैसे मांगने वाली प्रथा पर रोक लगेगी गूगल के इस फैसले के पीछे ट्रैफिक पंपिंग या टोल फ्रॉड भी कारण है। इस फ्रॉड में साइबर अपराधी लोगों के टेलीफोन या वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) सिस्टम का इस्तेमाल करते है और उन्हें अनावश्यक और अवैध तरीके से टोल फीस या अन्य चार्जेज के भुगतान के लिए मजबूर करते हैं। इसमें अपराधियों को हर मैसेज के लिए पैसे मिलते हैं। जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेंडरफर ने कहा कि SMS कोड यूजर्स के लिए जोखिम का जरिया है। कंपनी सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत करने और हैकर्स के हमले को रोकने और कम करने के लिए काम कर रहा है। QR ऑथेंटिकेशन के जरिए जीमेल अकाउंट्स को पहले से ज्यादा सेफ जाएगा। ऐसे हैक हो जाता है आपका जीमेल अकाउंट उत्तर प्रदेश पुलिस में साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर राहुल मिश्रा के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल ईमेल हैक करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं... 1. फिशिंग मेल या मैसेज भेजकर ईमेल अकाउंट को हैक करने के लिए हैकर्स फिशिंग ईमेल या मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए वे किसी सरकारी एजेंसी या बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्था से होने का दावा करते हैं। फिशिंग का उद्देश्य आपके अकाउंट की डिटेल और पासवर्ड की चोरी करना है। इसके अलावा मैसेज में दिए लिंक के जरिए आपके डिवाइस में मालवेयर डाउनलोड करवाना है। मालवेयर स्कैमर्स को आपके कंप्यूटर या मोबाइल तक पहुंचाता है, ताकि वे आपके ईमेल अकाउंट और पासवर्ड जैसी सेंसिटिव जानकारी चुरा सकें। 2. पब्लिक डिवाइस से साइन-इन करना अगर आपने पब्लिक लाइब्रेरी, ऑफिस या किसी साइबर कैफे के वाई–फाई से अपनी ईमेल ID लॉगिन की है और उस डिवाइस से साइन आउट करना भूल गए हैं तो हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। वह आपका अकाउंट और पासवर्ड चुरा सकते हैं। 3. साधारण पासवर्ड का अनुमान लगाना कई बार हैकर्स को ईमेल को हैक करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है। वह आपकी निजी जानकारी के जरिए पासवर्ड का अनुमान लगा सकते हैं। जैसेकि 12345678, आपकी जन्मतिथि, आपका या आपके पालतू जानवर का नाम। अगर ईमेल अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें? ईमेल अकाउंट हैक होने के बाद सबसे पहले आप उसे रिकवर करने कोशिश करें। इसके लिए नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। स्टेप 1- सबसे पहले ईमेल अकाउंट रिकवरी पेज पर जाएं। स्टेप 2- यहां अपनी ID के साथ पुराना पासवर्ड दर्ज करें। स्टेप 3- अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आपसे सिक्योरिटी से जुड़े कुछ सवाल पूछें जाएंगे। इन सवालों का जवाब देने पर आपका अकाउंट साइन इन हो जाएगा। स्टेप 4- इसके अलावा रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए जीमेल उस नंबर या ईमेल आईडी पर सिक्योरिटी कोड भेजता है। स्टेप 5- सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। स्टेप 6- इसके बाद आपका अकाउंट साइन-इन हो जाएगा। अब आप अपनी सिक्योरिटी चेक करके अपना पासवर्ड बदल दें।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nwvxZu1

Post a Comment

Previous Post Next Post