हायर का लिमिटेड एडिशन किनौची एयर कंडीशनर लॉन्च:60°C तक तापमान में सिर्फ 10 सेकेंड में कूलिंग, कीमत ₹49,990

हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की है। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है। किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60°C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है। लिमिटेड एडिशन हायर किनौची AC: की-फीचर्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GSnY9jD

Post a Comment

Previous Post Next Post