2025 स्कोडा कोडियाक अप्रैल में लॉन्च होगी:दो ट्रिम्स में मिलेगी फुल साइज एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से मुकाबला

स्कोडा की सेकेंड जनरेशन एसयूवी कोडियाक अप्रैल में लॉन्च होगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जनेबा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया इसे दो ट्रिम्स- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (LK) में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होगा। फीचर्स: नई कोडियाक में केबिन में ज्यादा जगह मिलती है और बूट स्पेस भी पहले से ज्यादा है। इसमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, हीटिंग-कूलिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। साइज: एसयूवी की लंबाई अब 4,758 मिमी है, जो कि अपने पिछले मॉडल से 61 मिमी ज्यादा है। इसकी चौड़ाई थोड़ी कम होकर 1,864 मिमी हो गई है और ऊंचाई भी कम होकर 1,659 मिमी रह गई है। व्हीलबेस में बदलाव नहीं किया गया है, यह 2,971 मिमी का है। इंजन: सेकेंड जनरेशन कोडियाक में भी पहले के मॉडल की तरह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 190 एचपी का पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह स्टैंडर्ड 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आता है। सेफ्टी: एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगी। लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9 एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट असिस्ट शामिल हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rJLYDHF

Post a Comment

Previous Post Next Post