कावासाकी वर्सेस 1100 भारत में लॉन्च, कीमत ₹12.90 लाख:स्पोर्ट्स टूरर बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर, ट्रायम्फ टाइगर 1200 से टक्कर

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2025 वर्सेस 1100 लॉन्च की है। इसे पुरानी वर्सेस 1000 की जगह मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए रखी है। जो मौजूदा मॉडल वर्सेस 1000 (₹13.91 लाख, एक्स-शोरूम) से एक लाख रुपए कम है। ग्राहक बाइक को कावासाकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकिल में 1099cc का इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे लंबी दूरी की सवारी के लिए बनाया गया है। नई बाइक ट्रायम्फ टाइगर 1200, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 और BMW R 1300 GS जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ऑल-LED लाइटिंग और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे व्यावहारिक फीचर्स मिलते हैं। वर्सेस 1100 को हाईवे और कच्चे दोनों तरह के रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XUwTYr4

Post a Comment

Previous Post Next Post