मोटो G05 स्मार्टफोन ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:6.67 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर और 50MP कैमरा

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (7 जनवरी) लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो G055G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने G05 के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है। मोटो G05 स्मार्टफोन के फंक्शनिंग के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। मोटो G05 5G : प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने मो​​​​​​टो G05 को 4GB रैम और 64GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है। बायर्स इसे 13 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पाएंगे। मोटो G05 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/csNx54U

Post a Comment

Previous Post Next Post