टेक कंपनी वनप्लस ने आज (07 जनवरी) अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। वनप्लस ने अपने सालाना विंटर लॉन्चिंग इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 13 और वनप्लस 13R में पेश किया है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपए और वनप्लस 13R की कीमत 39,999 रुपए शुरू होती है। वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 3 की कीमत 11,999 रुपए और एयरवूक 50W मैग्ननेटिक चार्जर की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zHP6Ryu
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zHP6Ryu