किआ सिरोस प्रीमियम SUV इंडियन मार्केट में रिवील:पावर्ड एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (19 दिसंबर) अपनी नई मिडसाइज SUV सिरोस को भारतीय बाजार में रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। भारत में यह पहली कार है, जिसकी सभी सीटें वेंटिलेटेड और पावर्ड एडजस्टेबल हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इंडियन मार्केट में कंपनी की ये पांचवी SUV है, जिसे सेल्टोस और सोनेट के बीच प्लेस किया गया है। नई किआ सिरोस को सोनेट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे SUV सेगमेंट में कंपनी की अपील और अधिक बढ़ गई है। कंपनी इसे मिनी कार्निवाल कह रही है। इसकी बुकिंग 3 जनवरी शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल की कीमतों की घोषणा नहीं की है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IPSAY0D

Post a Comment

Previous Post Next Post