चाइनीज टेक ब्रांड शाओमी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी पोको ने आज (17 दिसंबर) लो बजट फोन पोको C75 के साथ पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। कंपनी ने बजट फ्रेंडली फोन को 20MP सेल्फी कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है। इसमें आपको कम दाम में प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। पोको ने M7 प्रो 5G को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 20 दिसंबर से अवेलबल होगा। बैंक ऑफर की बात करें तो अलग-अलग कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। पोको M7 प्रो 5G : डिजाइन पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन में फ्लैट पैनल दिया गया है। इसमें स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन के साथ बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां आपको फोन में डुअल शेड कलर थीम मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह 7.99mm पतला है। फोन लूनर डस्ट, लैवेंडर फ्रॉस्ट और ओलिव ट्विलाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wcuE5BQ
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wcuE5BQ