टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने आज (20 दिसंबर) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड चेतक को नई 35 सीरीज को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश किया है। अपडेटेड बजाज चेतक में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है। इससे ई-स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा। इसमें अब 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 153km की रेंज मिलेगी। इसके अलावा ईवी में रिमोर्ट लॉक/अनलॉक और ऑटो हिल होल्ड जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कीमत 1.20 लाख रुपए से शुरू चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर कंपनी के ईवी लाइनअप में टॉप-एंड सीरीज है। चेतक 3501 की कीमत 1,27,243 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है, जबकि 3502 की कीमत 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है। बजाज ने दोनों वैरिएंट के लिए टेक पैक की कीमत का खुलासा नहीं किया है। नई चेतक 35 सीरीज भारत में विडा V2, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Uj79Z8c
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Uj79Z8c