'ईवी एक्सपो' का आज आखिरी दिन:भारतीय कंपनी ने पेश किया 280 किमी की रेंज वाला ई-ट्रैक्टर, 200 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रहीं

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 'ईवी एक्सपो' का आज यानी 22 दिसंबर को आखिरी दिन है। एक्सपो में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी व अन्य उपकरण लेकर आए हैं, जिनकी प्रदर्शनी एक्सपो में लगाई गई है। ईवी एक्सपो में चीन की कंपनी BYD ने भी अपनी कारों को प्रदर्शित किया। एक्सपो में ईवी से जुड़े देश के 200 से ज्यादा मैन्युफैक्चरर हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिवसीय ईवी एक्सपो की शुरुआत 20 दिसंबर से हुई थी। इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लैस, चोरी हुई तो ट्रैक कर सकेंगे इस बार एक्सपो में 50 टन से अधिक क्षमता वाले लोडर, तीन पहिया, स्कूटर, बाइक, फूड कार्ट, ट्रैक्टर और ईवी कंपोनेंट पर जोर है। एक्सपो में बाइक, तीन पहिया और लोडर आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) से कनेक्ट आ रही है, जिन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इसका फायदा यह है कि गाड़ी चोरी हो जाए तो ट्रैक किया जा सकेगा। इन्हें लॉक भी किया जा सकेगा। इससे कोई भी इन गाड़ियों या बैटरी का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ई-ट्रैक्टर में मिलेगी 280 किमी की रेंज ईवी एक्सपो में सिटीअस कंपनी ने ई-ट्रैक्टर (बलराज ईटी 207 और ईटी 250) सहित कई वाहन पेश किए। कंपनी के अनुसार 20 एचपी और 50 एचपी वाले ये एलएफपी बैटरी से चलने वाले ट्रैक्टर 80-280 किमी तक की की रेंज देगा। वहीं 2-5 टन की तक कर वजन उठा सकेगा। ईवीईवाई इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की वेस्पा प्राइम स्कूटी ईवीईवाई इलेक्ट्रिक ने वेस्पा प्राइम स्कूटी लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹56,000 (1 साल की वारंटी के साथ) है। यह 50-60 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं लिथियम बैटरी के साथ इसकी कीमत ₹66,000 रहेगी। वहीं हरियाणा की मैक्सिम ई व्हीकल्स ने कई इलेक्ट्रिकल व्हीकल पेश किए, विकलांगों के लिए एक दोपहिया वाहन शामिल है, जो 80 किमी की रेंज देता है। यह लेड बैटरी (₹65,000) या लिथियम बैटरी (₹80,000) के साथ उपलब्ध है। पिकअप और ई-रिक्शा भी लॉन्च हुए वहीं मर्करी ईवी टेक लिमिटेड ने मुषक नामक पिकअप / लोडर वाहन लॉन्च किया, जो हाइड्रोलिक लिफ्ट से लैस है। इसमें 1,000 किलोग्राम लोड क्षमता के साथ 200 किमी रेंज तक की रेंज देता है। जापान की टेरा मोटर्स ने ​एलएफपी बैटरी के साथ डी +3 एल5 ऑटो ई-रिक्शा लॉन्च किया, जो 150 किमी रेंज और 50-55 किमी/घंटा टॉप स्पीड देता है। इसकी ऑन-रोड कीमतः ₹3.75 लाख के करीब रहेगी।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RzArWg9

Post a Comment

Previous Post Next Post