बजाज फ्रीडम-125 CNG बाइक ₹10,000 सस्ती हुई:अब 89,997 शुरुआती कीमत में मिलेगी, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330km चलेगी

बजाज ऑटो ने अपनी CNG बाइक फ्रीडम-125 की कीमत में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है। बाइक का बेस ड्रम वैरिएंट 5 और मिड-स्पेक ड्रम LED वैरिएंट 10 हजार रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत अभी भी 1.10 लाख रुपए ही रखी गई है। कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 89,997 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमत में लॉन्च के 6 महीने के अंदर ही कटौती का ऐलान किया है। कंपनी बजाज फ्रीडम 125 को भारतीय बाजार में इसी साल 5 जुलाई को लॉन्च किया था। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330km का माइलेज मिलेगा। राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CNG बाइक लॉन्च की... CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज पूरी तरह गैस से भरने पर CNG टैंक का वजन 18kg होता है। कंपनी का दावा है कि CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65kpl का माइलेज मिलता है। इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। बजाज फ्रीडम 125 CNG से जुड़ी 6 बातें: अलग अलग सेगमेंट में भी CNG बाइक लाएगी बजाज बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने बताया, 'कंपनी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। बजाज का कहना है, 'हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।'

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/C1hUPj2

Post a Comment

Previous Post Next Post