होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, कीमत ₹1.19 लाख:बाइक में नया LED हेडलैंप और फुली-डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स, 55kmpl माइलेज का दावा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार के लिए अपने टू-व्हीलर लाइनअप को अपडेट कर रही है। एक्टिवा 125, SP125 और SP160 को अपडेट करने के बाद अब कंपनी ने होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। 2025 होंडा यूनिकॉर्न के इंजन को OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 55KMPL का माइलेज देती है। कंपनी ने बाइक को सिंगल वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 1.19 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) रखी गई है। होंडा यूनिकॉर्न को 160CC कंप्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम 160R 2V, बजाज पल्सर N160 और TVS अपाचे RTR 160 4V को टक्कर देगी।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DAtQ1Jg

Post a Comment

Previous Post Next Post