ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 28 नवंबर को लॉन्चिंग:लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे, वोल्वो XC90 से मुकाबला

ऑडी इंडिया ने आज (14 नवंबर) अपनी अपकमिंग लग्जरी एसयूवी Q7 के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 2 लाख रुपए का टोकन मनी देकर बुकिंग ऑडी इंडिया की वेबसाइट या 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। 2024 Q7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार को भारतीय बाजार में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये कार का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा। इसे औरंगाबाद के प्लांट स्थानीय रूप से असेंबल कर बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUV से होगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tjacVbo

Post a Comment

Previous Post Next Post