CorelDRAW Introduction

 कोरल ड्रा का परिचय (CorelDRAW Introduction)

CorelDRAW, Corel Corporation द्वारा Develop एक वेक्टर ग्राफिक्स एडिटर है, कोरलड्रा ग्राफिक्स डिजाइन के लिए बहुत अच्छा software है। इसे Corel's Graphics suits भी कहा जाता है।



Table of Contents

1. कोरल ड्रा का परिचय (CorelDRAW Introduction)

2. कोरल ड्रा की विशेषताए (Features of CorelDRAW)

3. कोरल ड्रा के उपयोग (Uses Of CorelDRAW)

4. कोरेल ड्रा के लाभ (Advantages of CorelDRAW)

5. कोरल ड्रा के वर्जन (Versions of Corel Draw)

CorelDRAW की विशेषताओं में ड्राइंग टूल्स, टेक्स्ट एडिटिंग, पेज लेआउट, इमेज editing शामिल हैं। इसका प्रथम संस्करण 1989 मे विकसित किया गया, जो CorelDRAW 1 x के नाम से जाना जाता था। समय के साथ इसमे नई सुविधाए जुडते गई, तथा यह अधिक बेहतर एवं लोकप्रिय होता गया। CorelDRAW मूल रूप से केवल Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध था; लेकिन वर्जन 12 के बाद से इसे macOS और Linux प्लेटफॉर्म पर को भी सपोर्ट करता हैं 

कोरल ड्रा ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए एक महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये आप कोई भी डिज़ाइन या फोटो edit कर सकते है।

फोटोशॉप फोटो में एडिटिंग Pixels में करता है जिसकी फोटो की क्वालिटी एक सीमित सीमा तक रहती है | अगर आप किसी फोटो को कोरेल ड्रा के माध्यम से एडिट करते है फिर अगर आप फोटो को ज़ूम करके देखते है तो वो बिलकुल क्लियर नजर आती है

 ग्राफिक्स डिजाइन के लिए यह सॉफ्टवेयर अधिक प्रयोग होता है। कोरेल ड्रा एक डिजाइनिंग और प्रोफेशनल इमेज बनाने वाला सॉफ्टवेयर है जो लोगो, कार्टून, विजिटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड, मैगजीन्स, विज्ञापन डिजाईन, छोटे पोस्टर से लेकर बड़े पोस्टर, वेब साइट इत्यादि की डिज़ाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कोरेल ड्रा एक वेक्टर सॉफ्टवेयर है

कोरेल ड्रा में तैयार किये गए डिज़ाइन को आप कितना भी ज़ूम करें लेकिन उसकी रेजोल्यूशन में और उसकी क्वालिटी में कोई भी प्रभाव नही पड़ता हैं। इस तरह बिटमैप की तुलना में कोरेल ड्रा एक स्मूथ पिक्चर बनाता है। इसमे विभिन्न टूल एवं इफेक्ट्स है, जिसके सहायता से डिज़ाइन बहुत अच्छे से बनाई जा सकती है। इसमे बनाई गई डिजाइन विभिन्न डीटीपी पैकेज के साथ शेयर कर सकते है।

इस सॉफ्टवेयर  में बनाई गई डिजाईन को आप, सोशल मीडिया और  प्रिन्टिंग के लिए भेज सकते है। इसमे four color प्रिंटिंग , offset printing ,   image इत्यादि का आउटपुट निकाल सकते है। कोरलड्रा X23 या X24  यह इस पैकेज का (Latest Version) है। इन वर्जन मे कुछ नये टूल दिये गये है। इसमे कुछ पहले से बनी हुई डिजाइन उपलब्ध है, तथा कुछ बहुत से बनी हुई templates दिये गए  है।

वर्तमान मे यह प्रोग्राम अन्य ग्राफिक्स प्रोग्राम की तुलना में बहुत अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। यह एक ग्राफिक्स suit है, जिसमे विभिन्न प्रोग्राम जैसे CorelDraw, Corel photo paint आदि जोडे गये है।

CorelDraw स्वयं मे परीपूर्ण सॉफ्टवेअर है, जो ना सिर्फ वेक्टर इमेज पर सुविधा प्रदान करता है, अपितु बिटमैप इमेज पर भी काम करता है।

इसमे कुछ ऐसे टूल है, जो अन्य ग्राफिक्स प्रोगाम मे उपलब्ध नही है। इसमे node-edit यह सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है, जो आपको ग्राफिक्स को अपने हिसाब से  आकार मे बदलने की क्षमता प्रदान करती है।

इसमे ना सिर्फ ग्राफिक्स ही नहीं  अपितु टेक्स्ट को विभिन्न artistic डिज़ाइन  दिये जा सकते है, आप text to path विकल्प से टेक्स्ट इच्छित आकार में सेट कर सकते है।

इसमे विभिन्न कलर मोड उपलब्ध है, जैसे RGB, CMYK जो अलग अलग कार्यों मे प्रयोग होते है।

इसमे एकल पेज डिज़ाइन  जैसे visiting card, advertisement का निर्माण किया जाता है, साथ ही बहुपेज डिजाइन जैसे ब्राउज़र , मैगजीन, किताब आदि की डिजाइन भी की जाती है।

कोरल ड्रा की विशेषताए (Features of CorelDRAW)



1. कोरल ड्रा मे विभिन्न प्रकार के टूल दिये गए हैं, जिनकी सहायता से कार्य आसानी से एवं बहुत तेजी से होता है।

2. टेक्स्ट संबंधित बहुत से विकल्प है, जिससे टेक्स्ट फारमेटिंग का कार्य भी आसानी से किया जा सकता है।

3. कोरल ड्रा विभिन्न फाइलों को सपोर्ट करता है, जैसे CDR, EPS, SVG/Z, BMP, GIF, TIF, JPG, DXF, DWG, PS, PRN, PDF,   CPT, PNG, TIFF, RAW, ARW, CR2, CRW, DCR, DNG, AI, PPT DOCX, PSD और भी  सॉफ्टवेअर की फाइलो का प्रयोग कोरल ड्रा मे किया जा सकता है। कोरल ड्रा की फाइलों को दूसरे सॉफ्टवेअर में भी प्रयोग कर सकते है।

4. इसमे वेक्टर इमेज के साथ ही रास्टर इमेज पर इफ़ेक्ट देने के बहुत से विकल्प है।

6. इसमे CMYK, RGB इत्यादि का आउटपुट निकाल सकते है यह व्यवसायिक प्रिन्टिंग के लिए बहुत उपयोगी है।

7. इसमे विभिन्न Interactive tool है, जिनकी सहायता से बहुत अच्छे इफ़ेक्ट दिये जा सकते है।

8. इसमे मेनु, उसके अंदर के दिए गए विकल्प एवं किबोर्ड shortcut को कार्य के अनुसार सेट किया जा सकता है। एवं इसमे डिज़ाइनर  के कार्य के अनुसार customize करने की क्षमता है। इसमे Visual script का विकल्प दिया है, जिससे प्रयोगकर्ता मायक्रो का बना सकता है।

9. इसमे विभिन्न View दिये है, जिससे जटिल एवं बडी ड्राइंग को बनाने में सहायता होती है, तथा कार्य तेजी से होता है।

10. इसमे बनी फाइलों को इंटरनेट पर आसानी से साझा कर सकते है।

कोरल ड्रा के उपयोग (Uses Of CorelDRAW)

कोरल ड्रा का प्रयोग मुख्यः ग्राफिक डिजाइनिंग क्षेत्र में होता है। वर्तमान में यह सॉफ्टवेअर व्यावसायिक ग्राफिक्स डिजाइनरों की पहली पसंद बन गया है। इस प्रोग्राम का उपयोग बहुत सी विज्ञापन एजन्सी, वेब पेज डिजाइनिंग कंपनी, पब्लिशिंग हाउस में किया जाता है। इसका प्रयोग निम्न कार्यों में किया जाता हैं-

1. Logo डिजाइन

2. विज्ञापन डिजाइनिंग

3. brochure डिजाइनिंग

4. फोल्डर डिजाइनिंग

5. न्युज पेपर डिजाइनिंग

6. Fabric designing

7 . वेब पेज डिजाइनिंग

8 . मैगजीन डिजाइनिंग

9. पोस्टर डिजाइनिंग

10 . Flex डिजाइनिंग

कोरेल ड्रा के लाभ (Advantages of CorelDRAW)

1. CorelDraw एक Designing Software हैं इसका इस्तेमाल Designing का काम करने के लिए किया जाता है

2. यदि आप किसी भी तरह का कार्ड बनाना चाहते है तो CorelDraw पर बना सकते है जैसे invitation Card, Visiting Card आदि | इसका यूज़ करके बहुत ही आसानी से डिज़ाइन करके किसी भी कार्ड को बनाया जा सकता है।

3. CorelDraw सीखना बहुत ही आसान होता है इस सॉफ्टवेर को कोई भी बहुत आसानी से सीख जा सकता है

4. अगर आप कोई Logo बनाना चाहते है तो CorelDraw का इस्तेमाल करके आसानी से बना सकते है और इसमे फ़ोटो को एडिटिंग भी किया जा सकता है।

5. CorelDraw सॉफ्टवेयर में बहुत से Features है इनका यूज़ कर के बहुत अच्छी डिज़ाइन बना सकते है।

6. Corel Draw में काम करके हम बहुत अच्छी earning कर सकते। यदि हम किसी का कार्ड, लोगो, पोस्टर, बैनर, विजिटिंग कार्ड, या और कोई डिज़ाइन बना कर देते है तो हम घर बैठे freelancing कर के अच्छी earning कर सकते हैं।

8. इसमें image की size को visualize और print करना बहुत ही आसान और बेहतर हैं।

कोरेल ड्रा X2024  कोरेल ड्रा का नया version है

कोरेल ड्रा में बनी हुई फाइल को.cdr फॉर्मेट में सेव किया जाता है

Learn complete Graphic Design visit my channel: dreamlandgraphicdesigner

Post a Comment

Previous Post Next Post