ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.12 लाख:LMFP बैटरी वाली भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक, 125km की रेंज का दावा

ग्रेवटन मोटर ने आज (29 नवंबर) क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि क्वांटा भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें लिथियम मैंगनीज आयरन फॉस्फेट (LMFP) बैटरी दी गई है। ग्रेवटन क्वांटा बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS आईक्यूब, ओला S1 और एथर 450X से है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QAuURsY

Post a Comment

Previous Post Next Post