सिट्रोएन बेसाल्ट भारत की सबसे सेफ कूपे SUV:भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, बच्चों की सुरक्षा के लिए 35.90 पाइंट मिले

सिट्रोएन बेसाल्ट भारत की सबसे सेफ कूपे SUV बन गई है। उसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 26.19 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 35.90 पॉइंट हासिल किए। इस कार को कंपनी ने इस साल अगस्त में लॉन्च किया था। यह टाटा सफारी, हैरियर नेक्सॉन और पंच के बाद BNCAP में टेस्ट की जाने वाली चौथी गाड़ी थी। इसकी कीमत SUV-कूपे की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट में 13.57 लाख रुपए तक जाती है। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। क्रैश टेस्ट की प्रोसेस 1. टेस्ट के लिए इंसान जैसी 4 से 5 डमी को कार में बैठाया जाता है। बैक सीट पर बच्चे की डमी होती है, जो चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट पर फिक्स की जाती है।2. गाड़ी को फिक्स्ड स्पीड पर ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर (हार्ड ऑब्जेक्ट) से टकराकर देखा जाता है कि गाड़ी और डमी को कितना नुकसान पहुंचा है। ये तीन तरीके से किया जाता है। 2. टेस्ट में देखा जाता है कि इम्पैक्ट के बाद डमी कितनी डैमेज हुई, एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स ने काम किया या नहीं। इन सभी के आधार पर रेटिंग दी जाती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kaL4FxD

Post a Comment

Previous Post Next Post