टेस्ला की पहली ऑटोनोमस रोबो टैक्सी रिवील:AI फीचर वाली साइबरकैब बिनी ड्राइवर के चलेगी, साइबरवैन भी पेश की

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए 'वी-रोबोट' इवेंट में कंपनी के CEO इलॉन मस्क एक प्रोटोटाइप रोबोट के साथ चलरकर आए और रोबोटैक्सी को पेश किया। ऑटोनोमस (खुद से चलने वाली) ड्राइविंग से लैस साइबरकैब में कई AI फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक और ऑटोनोमस व्हीकल 'रोबोवन' को पेश किया जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम है। इवेंट में एलन मस्क ने बताया कि अपकमिंग ऑटोनोमस 'साइबरकैब' 30,000 डॉलर से कम कीमत पर अवेलेबल होगी, जिसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। यह कार कंपनी की मॉडल 3 सेडान पर बेस्ड है, जिसकी की वर्तमान शुरुआती कीमत 42,000 डॉलर है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/k4PH6Mp

Post a Comment

Previous Post Next Post