MG कॉमेट 2 और ZSEV 5 लाख रुपए सस्ती हुई:बैटरी रेंटल प्रोग्राम 'BAAS' के साथ मिलेंगी गाड़ियां, प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना होगा

JSW MG मोटर इंडिया ने आज (20 सितंबर) भारतीय ईवी लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसमें कंपनी ने MG कॉमेट और ZS EV को अपने नए बैटरी रेंटल प्रोग्राम 'बैटरी एज ए स​र्विस' (BAAS) के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे दोनों इलेक्ट्रिक कारें 2 से 5 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। कंपनी ने हाल ही में BAAS प्रोग्राम के साथ भारत में पहली इलेक्ट्रिक CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) MG विंडसर को 9.99 लाख रुपए के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rgo3Q29

Post a Comment

Previous Post Next Post