लेम्बोर्गिनी की SUV 'उरुस SE' भारत में लॉन्च:सिर्फ 3.4 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ सकती है लग्जरी कार, कीमत ₹4.57 करोड़

लैंबॉर्गिनी इंडिया ने आज (09 अगस्त) भारतीय बाजार में अपनी नई कार लेम्बोर्गिनी उरुस SE को लॉन्च कर दिया है। नई उरुस SE एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है, जिसे भारत में उरुस S की जगह बेचा जाएगा। कंपनी का दावा है कि उरुस SE सिर्फ 3.4 सेकेंड में 100 की स्पीड से दौड़ सकती है। कार को एक नए इंजन सेटअप के अलावा नए तकनीकी फीचर और कॉस्मेटिक डिजाइन अपग्रेड भी मिला है। भारत में नई उरुस SE को 4.57 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कार में व्हील के लिए नए डिजाइन भी दिए गए हैं, जो 21, 22 या 23 इंच साइज में अवेलेबल हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1ExArMo

Post a Comment

Previous Post Next Post