BSA गोल्ड स्टार 650 ₹2.99 लाख कीमत में लॉन्च:रेट्रो स्टाइल बाइक में 652cc का नया इंजन, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से मुकाबला

महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी बीएसए मोटरसाइकिल ने आज (15 अगस्त) भारतीय बाजार में नई BSA गोल्ड स्टार 650 को लॉन्च कर दिया है। बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें हाईलैंड ग्रीन, इनसिग्निया रेड, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर, शैडो ब्लैक और सिल्वर शीन शामिल है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए रखी गई है, जो अलग-अलग कलर के हिसाब से सिल्वर शीन टॉप वैरिएंट में 3.34 लाख रुपए तक जाती है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और जल्द ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/17m3va4

Post a Comment

Previous Post Next Post