निसान की फ्लैगशिप SUV एक्स-ट्रेल रिवील:माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी कार, एक अगस्त को भारत में लॉन्च होगी

निसान इंडिया ने अपनी फोर्थ जनरेशन SUV एक्स-ट्रेल को भारत में अनवील कर दिया है। कंपनी कार को 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 1 अगस्त 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और भारत में यह निसान की फ्लैगशिप कार होगी। एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से होगा। एक्स-ट्रेल की भारत में 10 साल बाद वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके पहला और दूसरा जनरेशन मॉडल बेचे गए थे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ohJQXyR

Post a Comment

Previous Post Next Post