PM मोदी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल-लीडर बने:X पर उनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए, जोमैटो-स्विगी ​​​​​​​ने 20% बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी रही। नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। PM के फॉलोअर्स का आंकड़ा 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा हो गया है। वहीं जोमैटो और स्विगी ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 20% का इजाफा किया है। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. PM मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए: सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बने, इंस्टाग्राम पर भी 91.2M फॉलोअर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए हैं। PM के फॉलोअर्स का आंकड़ा 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा हो गया है। पिछले 3 साल में मोदी को 30 मिलियन (3 करोड़) नए लोगों ने फॉलो किया। नरेंद्र मोदी ने 2009 में X (तब ट्विटर) जॉइन किया था। मोदी ने X पर लिखा- '@X पर सौ मिलियन। इस वाइब्रेंट मीडियम पर आकर खुश हूं और चर्चा, बहस, इनसाइट्स और लोगों के आशीर्वाद, क्रिएटिव क्रिटिसिज्म और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं। भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. जोमैटो-स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा: दोनों कंपनियों ने 20% बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब ₹5 की जगह ₹6 चार्ज लगेगा ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 20% का इजाफा किया है। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी। जोमैटो और स्विगी दोनों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मार्केट्स के लिए यह प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। यह पहली बार नहीं जब दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की है। 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपए की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. एक हफ्ते में TCS का मार्केट कैप ₹62,394 करोड़ बढ़ा: टॉप तीन बैंकों की वैल्यू ₹18,637 करोड़ कम हुई, पिछले हफ्ते 522 अंक चढ़ा सेंसेक्स मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,72,223 करोड़ रुपए (1.72 लाख करोड़ रुपए) बढ़ा है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) टॉप गेनर रही। हफ्ते भर में कारोबार के दौरान IT कंपनी वैल्यूएशन में 62,394 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब कंपनी का मार्केट कैप 15.14 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 14.51 लाख करोड़ रुपए था। इसके अलावा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल ने भी इस दौरान बाजार में कमाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. सनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को ओपन होगा: 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,250 सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे। 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹510.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹397.10 करोड़ के 41,800,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹113.05 करोड़ के 11,900,000 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. सैमसंग गैलेक्सी M35 स्मार्टफोन 17 जुलाई को लॉन्च होगा: इसमें 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एस्कपेक्टेड प्राइस ₹25,000 साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर सैमसंग 17 जुलाई को भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G लॉन्च करने जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6000 mAh की बैटरी और 50 मैगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी डिटेल शेयर नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट- 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसके 6GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें... 31 जुलाई तक फाइल कर दें इनकम टैक्स रिटर्न: ऐसा न करने पर ₹5 हजार तक का जुर्माना, समय पर रिटर्न भरने के 4 फायदे वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना है। ऐसे में अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो जल्द कर दें। टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) के मुताबिक, समय रहते ITR फाइल करने से न केवल पेनल्टी से बचाव होता है, बल्कि इसके 4 और फायदे भी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4LXWzAt

Post a Comment

Previous Post Next Post