एअर इंडिया ने रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की:₹73 हजार के करीब पहुंचा सोना, iPhone पर पेगासस स्पाइवेयर जैसे अटैक का अलर्ट

कल की बड़ी खबर एअर इंडिया और एपल के आईफोन से जुड़ी रही। एअर इंडिया ने गुरुवार (11 जुलाई) रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। इसके जरिए पैसेंजर अपने बैगेज को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। वहीं, एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा जताया है। एपल के अनुसार, आईफोन यूजर्स को 'मर्सनरी स्पाइवेयर' के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 135 रुपए बढ़कर 72,751 रुपए पर पहुंच गया। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. फ्लाइट के सफर में लगेज खोने का नहीं रहेगा डर:एअर इंडिया ने रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की, पैसेंजर ऐप से लाइव ट्रैक कर सकेंगे अब फ्लाइट से सफर के दौरान आपको अपने लगेज खोने का डर नहीं रहेगा। क्योंकि, एअर इंडिया ने गुरुवार (11 जुलाई) रियल टाइम बैगेज ट्रैकिंग सर्विस शुरू की है। इसके लिए टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर बैगेज ट्रैकिंग फीचर जौड़ा है। इसके जरिए पैसेंजर अपने बैगेज को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। कंपनी ने ये सर्विस खोए हुए या देरी से मिलने वाले बैगेज की शिकायत दूर करने के उद्देश्य से शुरू की है। इसके साथ ही एअर इंडिया उन कुछ कंपनियों में शामिल हो गई है, जो एयरलाइन स्टाफ से संपर्क किए बिना बैगेज को ट्रैक करने की सुविधा देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. आज सोने-चांदी के दाम में तेजी:73 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना, चांदी 92 हजार रुपए प्रति किलो के पार निकली सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 135 रुपए बढ़कर 72,751 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 72,616 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, एक किलो चांदी 358 रुपए बढ़कर 92,205 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,847 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. iPhone पर पेगासस स्पाइवेयर जैसे अटैक का अलर्ट:ये मोबाइल हैक कर सकता है, एपल ने भारत समेत 98 देशों में वॉर्निंग मेल भेजा एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा जताया है। एपल के अनुसार, आईफोन यूजर्स को 'मर्सनरी स्पाइवेयर' के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर एपल ने बुधवार को भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो 'मर्सनरी स्पाइवेयर' अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं। यह स्पाइवेयर इजराइल के NSO ग्रुप के पेगासस की तरह है। इसका मकसद डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. दिल्ली-नोएडा वाले समोसा-कचौड़ी ज्यादा खाते हैं:गुरुग्राम वालों को चाइनीज ज्यादा पसंद, कोरोना के बाद बाहर खाने वाले 32% बढ़े दिल्ली के लोग डंपलिंग, टैको और साउथ इंडियन डिशेज से ज्यादा समोसे, कचौड़ी, पकौड़े, छोले भटूरे और कबाब पसंद करते हैं। यहां 51% लोग रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन स्नैक्स ही खाना पसंद करते हैं। वहीं, गुरुग्राम में 53% लोग चाइनीज फूड खाते हैं। यह जानकारी नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की इंडिया फूड सर्विस रिपोर्ट 2024 में सामने आई है। इसके मुताबिक, दिल्ली के 32% लोगों ने माना है कि कोविड से पहले की तुलना में उनके बाहर खाने की आदत बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. दुनिया में IPO का हॉटस्पॉट बना भारत:देश में इस साल आए 36 IPO ने अब तक 57% रिटर्न दिया, यह दुनिया के औसत से दोगुना इस साल आए भारतीय IPO ने दुनिया में सबसे बेहतर रिटर्न दिया है। 6 महीने में आए 36 IPO ने अपनी लिस्टिंग से लेकर अब तक 57% का औसत रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में एशिया प्रशांत क्षेत्र में आए IPO ने 32% रिटर्न दिया। यह वैश्विक औसत से दोगुना है। अगले 6 महीने में 15 और IPO आ सकते हैं, जिसके जरिए कंपनियां संयुक्त रूप से करीब 91 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. बजट से पहले PM मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ मीटिंग:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहीं मौजूद, 23 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2024 से पहले गुरुवार को अर्थशास्त्रियों के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ नीति आयोग के वाइस प्रेसिडेंट सुमन बेरी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला, अशोक गुलाटी और अनुभवी बैंकर के वी कामथ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडस्ट्री और सोशल सेक्टर्स के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बजट को लेकर परामर्श लिया था। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हो रहा है और 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WKPnG0o

Post a Comment

Previous Post Next Post