बीगॉस RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1.10 लाख में लॉन्च:कंपनी ने कहा- ये भारत का पहला राइडर्स यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्ज पर 120km की रेंज का दावा

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर बीगॉस ने आज (25 जून) भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर बीगॉस RUV350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे भारत का पहला राइडर यूटिलिटी व्हीकल कह रही है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर फुल चार्ज पर 135 किलोमीटर चल सकता है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट 350i EX, 350 EX और 350 Max में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए रखी है, जो टॉप वैरिएंट 350Max में 1,34,999 रुपए तक जाती है। स्कूटर भारत में ओला S1 प्रो को टक्कर देगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8kJ7pGa

Post a Comment

Previous Post Next Post