ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार:ZEE ने सोनी से ₹750 करोड़ टर्मिनेशन फीस मांगी, एअर इंडिया ने पायलटों की सैलरी ₹15,000 तक बढ़ाई

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट से जुड़ी रही। शेयर मार्केट गुरुवार (23 मई) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स का हाई 75,124 था जो उसने 9 अप्रैल को बनाया था। वहीं निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ। इससे पहले निफ्टी का हाई 22,794 था। वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1289 रुपए सस्ता होकर 72,791 रुपए पर आ गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स ने 75,499 और निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ, बैंक और ऑटो शेयर चढ़े​​​​​ शेयर मार्केट गुरुवार (23 मई) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स का हाई 75,124 था जो उसने 9 अप्रैल को बनाया था। वहीं निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ। इससे पहले निफ्टी का हाई 22,794 था। हालांकि, बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1196 पॉइंट की तेजी के साथ 75,418 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 354 पॉइंट चढ़ा। ये 22,952 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 3 शेयरों में गिरावट है और 27 में तेजी देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... ​​​​​​​2. सोने की कीमत में 1289 रुपए की गिरावट:ये 72,791 रुपए पर आया, चांदी भी 3,476 रुपए सस्ती हुई सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार (23 मई) को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1289 रुपए सस्ता होकर 72,791 रुपए पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलो चांदी 3,476 रुपए सस्ती होकर 89,410 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है। इससे पहले 23 मई को चांदी 92,886 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. ZEE ने सोनी से ₹750 करोड़ टर्मिनेशन फीस मांगी : 22 जनवरी को कैंसिल हुई थी सोनी-जी की मर्जर डील, अगस्त 2023 में विलय को मिली थी मंजूरी जी एंटरटेनमेंट ने सोनी ग्रुप की कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) को टर्मिनेशन फीस के हिस्से के रूप में 90 मिलियन डॉलर का भुगतान करने को कहा है। जी एंटरटेनमेंट ने इस बात की जानकारी गुरुवार (23 मई) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। जी एंटरटेनमेंट ने फाइलिंग में कहा, 'सोनी ग्रुप की इंडिया मीडिया यूनिट कल्वर मैक्स और BEPL मर्जर कॉरपोरेशन एग्रीमेंट (MCA) के तहत अपने दायित्वों का पालन करने में विफल रहे हैं। इसलिए, कंपनी ने MCA को समाप्त कर दिया है और कल्वर मैक्स और BEPL को MCA के अनुसार, टर्मिनेशन फीस यानी 90 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) के बराबर कुल राशि का भुगतान करने के लिए कहा है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. एअर इंडिया ने पायलटों की सैलरी ₹15,000 तक बढ़ाई: एयरलाइन ने ₹1.8 लाख तक के एनुअल परफॉर्मेंस बोनस का भी ऐलान किया टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ने 23 मई को पायलटों के लिए 1 अप्रैल से 15,000 रुपए तक के सैलरी हाइक और 1.8 लाख रुपए तक के एनुअल परफॉर्मेंस बोनस का ऐलान किया है। कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बात की घोषणा की है। कंपनी के स्टेटमेंट के अनुसार, एयरलाइन ने फर्स्ट ऑफिसर से सीनियर कमांडर तक प्रति माह फिक्स्ड पे में 5,000 रुपए से 15,000 रुपए के बीच सैलरी में बढ़ोतरी की है। इस अप्रेजल सीजन में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर्स के लिए कोई सैलरी हाइक नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. इंडिगो एयरलाइन का चौथी तिमाही में मुनाफा 106% बढ़ा: ये 1894 करोड़ रुपए रहा, एक साल में शेयर ने 94% रिटर्न दिया लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 106% बढ़कर 1894.8 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹919.20 करोड़ रहा था। इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 25.9% की बढ़ोतरी हुई है। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹17,825.27 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹14,160.6 करोड़ रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. PM बोले- 4 जून को बाजार रिकॉर्ड बनाएगा : इकोनॉमी में लोगों को भरोसा, 10 साल में डीमैट अकाउंट 2.3 करोड़ से 15 करोड़ हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को, जैसे ही BJP रिकॉर्ड संख्या को छुएगी, शेयर बाजार भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। इस बयान का पॉजिटिव असर बाजार पर दिख रहा है। मोदी ने कहा- शेयर बाजार का हम पर जो भरोसा है, वह पिछले दशक के उसके प्रदर्शन से स्पष्ट है। जब हमने कार्यभार संभाला तो सेंसेक्स 25,000 अंक के आसपास था। आज, यह लगभग 75,000 अंक पर है। हाल ही में, हम पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. पोको F6 स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च:स्क्रीन टच किए बिना हाथ के इशारे से चलेगा फोन, कीमत ₹29,999 से शुरू चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको F6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल हैं। वहीं भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी, जबकि पोको F6 प्रो को भारत में बेचने की जानकारी नहीं दी गई है। पोको F6 को भारत में खास स्मार्ट सेंसिंग AON के साथ पेश किया गया है। इससे स्मार्टफोन को हाथ के इशारों से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... घर बैठे चेक करें आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव:इसके लिए नहीं देना होता कोई चार्ज, यहां देखें प्रोसेस कई बार देखा जाता है कि किसी की ID पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और ID वाले व्यक्ति को इस बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर निर्दोष व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है। आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9FWabuz

Post a Comment

Previous Post Next Post