रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹11,499 से शुरू

टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो N65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग और रैनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें रैनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच बिना रुके काम करता है। रियलमी नार्जो N65 : प्राइस और अवेलेबलिटी ​​​​​​​कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹11,499 और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत ₹12,499 रखी गई है। फोन के दोनों वैरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ 31 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा। बैंक ऑफर में दोनों फोन पर 1000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी नारजो N65 5G : स्पेसिफिकेशन्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XfCUeKx

Post a Comment

Previous Post Next Post