मर्सिडीज मेबैक GLS 600 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च:लग्जरी SUV में लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर और 4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन, कीमत ₹3.5 करोड़

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4मैटिक का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लग्जरी SUV की कीमत 3.35 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है और कस्टमर्स अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं जिसके बाद कीमत ज्यादा हो जाएगी। कार में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में किया गया है। कार अब 4 लीटर ट्विन टर्बो V8 टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसके अलावा इसमें ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज मेबैक GLS 600 में पहले जैसा ही लग्जरी केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा, लेकिन इसके डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। कार का मुकाबला रेंज रोवर SV, बेंटले बेंटायगा और रोल्स-रॉयस कलिनन जैसी कारों से है। मर्सिडीज मेबैक GLS 600 : एक्सटीरियर कंपनी ने कार को कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया है। फ्रंट में हुड पर कंपनी का लोगो दिया गया है, जिसके नीचे पहले से ज्यादा बड़ी मेबैक पैटर्न वाली ग्रिल मिलती है। अब इसके फ्रंट बंपर पहले से पतला कर दिया गया है। इसके एयर डैम्स पर भी अब छोटे-छोटे मेबैक के लोगो दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कई नए डिजाइन वाले मेबैक-स्पेशल अलॉय व्हील का ऑप्शन दिया गया है, जिनका साइज 23 इंच तक है। मेबैक GLS में रिट्रैक्टिंग साइड स्टेप भी दी गई है, जो डोर खोलते ही बाहर आ जाती है, जिससे लग्जरी SUV के अंदर जाना और उससे बाहर निकलना आसान हो जाता है। कार के रियर में छोटे-मोटे बदलाव हुए हैं, जहां अब एक न्यू डिजाइन बंपर, बहुत सारे क्रोम ​एलिमेंट्स और एक स्टाइलिश AC वेंट्स दिए गए हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Gc1ynO8

Post a Comment

Previous Post Next Post