जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक:दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.72 प्रति लीटर, मारुति eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन भारत में पेटेंट

कल की बड़ी खबर बैंकों से जुड़ी रही। जून 2024 महीने में बैंकों में 10 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं देशभर में आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट हो जाते हैं। जिसके मुताबिक, बिहार-यूपी सहित देश के कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल मंहगा हो गया है। जबकि गुजरात, केरल सहित कई राज्यों में पेट्रोल डीजल आज सस्ता हो गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक:5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 3 दिन कामकाज नहीं होगा जून 2024 महीने में बैंकों में 10 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ होगी। 17 जून को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 18 जून को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. मारुति सुजुकी EWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन भारत में पेटेंट : वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है अपकमिंग कार, फुल चार्ज पर 230km चलेगी​​​​​​​ भारत में इलेक्ट्रिक कारों के एंट्री लेवल सेगमेंट में एक और कार की एंट्री होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल ही में भारत में eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन पेटेंट करवाया है। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज पर 230km तक चलेगी। भारत में ये कार कंपनी की पॉपुलर हैचबैक वेगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल बेंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 और जापान मोबिलिटी शो 2023 में पहले ही शोकेस किया जा चुका है। ये कार टाटा टियागो EV, सिट्रोएन eC3 और MG कॉमेट EV को टक्कर देगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. नेक्स्टवेव मल्टीमीडिया की 100% ओनरशिप लेगी नाजारा टेक:कंपनी अब बची हुई 28.12% हिस्सेदारी खरीदेगी, मई 2023 में 71.88% स्टेक्स खरीदे थे स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का फोकस इस समय अपने गेमिंग बिजनेस को बढ़ाने पर है। इसी के तहत कंपनी ने अपनी मोबाइल गेमिंग सब्सिडियरी नेक्स्टवेव मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की बाकी बची 28.12% हिस्सेदारी को भी खरीदने का ऐलान किया है। इस डील के बाद नजारा टेक की नेक्स्टवेव मल्टीमीडिया में हिस्सेदारी बढ़कर 100% हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने गेमिंग पर फोकस करने वाले एक ग्लोबल वेंचर फंड और एक कैजुअल गेमिंग स्टूडियो में निवेश करने का भी फैसला किया है। नजारा टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि ये कंपनी के गेमिंग बिजनेस को बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. NTPC का चौथी-तिमाही में मुनाफा 33% बढ़कर ₹6,490 करोड़ : आय 7.61% बढ़ी, कंपनी के शेयर ने एक साल में 114% रिटर्न दिया नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 33.22% बढ़कर ₹6,490.05 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹4,871.55 करोड़ रहा था। NTPC के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 7.61% की तेजी आई। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹47,622.06 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹44,253.17 करोड़ रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. जावा 42 बॉबर रेश शीन एडिशन ₹2.29 लाख में लॉन्च :रोडस्टर बाइक को फैक्ट्री में कस्टम करवा सकेंगे, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से मुकाबला टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 बॉबर को एक नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी बाइक के इस वैरिएंट को नए रेड शीन कलर के साथ 2.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया है। ये मॉडल जावा के बॉबर मॉडल की फैक्ट्री-कस्टम लाइनअप में ब्लैक मिरर एडिशन के साथ टॉप एंड वैरिएंट है। यानी आप बाइक को फैक्ट्री में अपने अनुसार कस्टम करवा सकते हैं। जावा 42 बॉबर रेड शीन एडिशन को मुंबई में ऑल यू कैन स्ट्रीट फेस्टिवल (AYCS) में लॉन्च किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें​​​​​​​ मिड-कैप फंड ने 1 साल में दिया 82% का रिटर्न : इसमें निवेश करना रहता है रिस्की, जानें इससे जुड़ी खास बातें इन दिनों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो मिड कैप फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फंड कैटेगिरी ने बीते 1 साल में 82% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो मिड कैप फंड में निवेश करना आपको अच्छा फायदा दिला सकता है। मिड कैप म्यूचुअल फंड उस फंड को कहते हैं जिसमें मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है। मिड-कैप कंपनियां वे हैं जिनका मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से अधिक, लेकिन 20,000 करोड़ रुपए से कम है। मार्केट कैप के लिहाज से 101वीं से 200वीं रैंकिंग वाली कंपनियों को भी मिड-कैप कंपनियां कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शनिवार को बाजार बंद था तो 24 मई के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/y2rzZSt

Post a Comment

Previous Post Next Post