IPL में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड टूटा:KKR और SRH के बीच मैच 19.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT प्लेटफॉर्म पर देखा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शनिवार (23 मार्च) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीसरे मैच ने OTT पर व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इस मैच को IPL2024 के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर एक समय 19.4 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था। इससे पहले ये रिकॉर्ड शनिवार को ही पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के नाम था, जिसे करीब 16.7 करोड़ लोगो ने जियो सिनेमा पर देखा था। भारत डिजिटल-फर्स्ट स्पोर्ट्स कंज्यूमिंग देश बना चेन्नई और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद Viacom18 के प्रवक्ता ने कहा था, 'हमने वहीं से फिर से शुरू किया, जहां हमने पिछले साल छोड़ा था और व्यूअरशिप के नंबर्स गवाही देते हैं कि टाटा IPL का एक्सपीरियंस लेने का डिजिटल से बेहतर कोई तरीका नहीं है।' उन्होंने कहा, 'भारत ने डिजिटल-फर्स्ट स्पोर्ट्स कंज्यूमिंग देश बनने के लिए ट्रांजेशन कम्प्लीट कर लिया है, ओपनिंग गेम के रिकॉर्ड नंबर्स इसकी पुष्टि करते हैं। हम इस सीजन के दौरान बेंचमार्क रीसेट और रिकॉर्ड फिर से लिखे हुए देखेंगे।' 2.9 अरब डॉलर में हासिल किए थे IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा ऐप IPL के 2023 सीजन से ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। रिलायंस के वायकॉम-18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे, जो पहले डिज्नी के पास थे। IPL-2024 में कोलकाता का विजयी आगाज मैच की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में विजयी आगाज किया है। टीम ने सीजन के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया। 209 रन का टारगेट चेज करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। हैनरिक क्लासन ने 29 बॉल पर 8 छक्कों से सजी 63 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे। उन्होंने 25 बॉल पर नाबाद 64 रन की विस्फोटक पारी खेली और दो विकेट भी हासिल किए। ये खबर भी पढ़ें रिलायंस-डिज्नी ने जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया:एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी, नीता अंबानी इसकी चेयरपर्सन होंगी रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम 18 और वॉल्ट डिज्नी ने जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है। डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। वहीं वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे। डील पूरी होने के बाद ये भारतीय मीडिया, मनोरंजन और खेल क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 75 करोड़ का दर्शक आधार होगा। 2025 की शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u7xtobO

Post a Comment

Previous Post Next Post