BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर ₹78.9 लाख में लॉन्च:लग्जरी कार में फुली इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑडी A6 से मुकाबला

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (20 मार्च) भारत में BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर को लॉन्च किया है। कंपनी ने 6 सीरीज की इस लग्जरी सेडान की कीमत 78.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। यह मॉडल पहले सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल था, अब कंपनी ने इसका डीजल वैरिएंट पेश किया है। कस्टमर कार को ऑनलाइन या अपने डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज GT की कीमत अब पेट्रोल वैरिएंट के लिए 73.50 लाख - 76.90 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट के लिए 75.50 लाख - 78.90 लाख रुपए है। ये कार भारत में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी A6 को टक्कर देती रहती है। BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में नया क्या 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो रेंज की इस लग्जरी सेडान का एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तरह ही है। सबसे बड़े बदलावों में सॉफ्ट-क्लोज डोर, फुल-इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल कम्फर्ट फ्रंट सीटें दी गई हैं। इनमें मेमोरी फंक्शन और लम्बर सपोर्ट भी दिया गया है। रियर सीटों के लिए स्पेशल बैकरेस्ट कुशन शामिल हैं। इसके अलावा, कार के केबिन में स्पेशल सिलाई के साथ लेदर की डकोटा कॉन्यैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। 7.9 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है कार BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के नए वैरिएंट में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस पावरट्रेन के साथ 5 ड्राइविंग मोड मिलते हैं। इनमें कम्फर्ट, कम्फर्ट+, स्पोर्ट, इको प्रो और एडेप्टिव शामिल है। कंपनी का दावा है कि लग्जरी कार 7.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर : फीचर BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के केबिन में डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। टचस्क्रीन यूनिट वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम से लैस है। BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में पार्क असिस्ट के साथ रियरव्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल पार्किंग, स्मार्टफोन होल्डर, पैडल शिफ्टर्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tmhGnI

Post a Comment

Previous Post Next Post