सोना पहली बार 67 हजार रुपए पहुंचा:एक दिन में शेयर सेटलमेंट की टेस्टिंग 28 मार्च से, ब्रेन-चिप से लकवाग्रस्त शख्स ने खेला वीडियो गेम

कल की बड़ी खबर गोल्ड से जुड़ी रही। सोना गुरुवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, शेयर मार्केट रेगुलेटर 'सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया' (SEBI) 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन की टेस्टिंग शुरू करेगी। इसे सुबह 9:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। एलन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स अपने दिमाग के जरिए कंप्यूटर का कर्सर हिला रहा है और ऑनलाइन शतरंज खेल रहा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा : इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले कल यानी 20 मार्च को ही सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, आज चांदी में भी शानदार तेजी है। ये 1,562 रुपए महंगी होकर 75,448 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 73,886 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 2. IDFC फर्स्ट बैंक में FD पर अब ज्यादा ब्याज : बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब 8.50% तक का सालाना रिटर्न प्राइवेट सेक्टर लेंडर IDFC फर्स्ट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज की दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.0% से 8.0% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक सामान्य नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। ऐसे में इन्हें 3.50% से 8.50% तक का सालाना ब्याज बैंक देगा। ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ से कम की FD पर किया है। नई दरें आज यानी 21 मार्च से लागू हैं। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 3. T+0 सेटलमेंट के बीटा-वर्जन की टेस्टिंग 28 मार्च से : SEBI ने जारी की 6-स्टेप गाइडलाइन, एक दिन में हो सकेगा शेयरों का सेटलमेंट शेयर मार्केट रेगुलेटर 'सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया' (SEBI) 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन की टेस्टिंग शुरू करेगी। इसे सुबह 9:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। सेबी की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, T+1 मार्केट में हर 50bps की मूवमेंट के बाद बैंड को रिकैलिब्रेट किया जाएगा। इसका इस्तेमाल इंडेक्स और प्राइस सेटलमेंट कंप्यूटेशन के लिए नहीं होगा। T+0 सेटलमेंट में सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग की क्लोजिंग प्राइस T+1 सेटलमेंट के समान ही होगी। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 4. ब्रेन-चिप की मदद से लकवाग्रस्त शख्स ने खेला वीडियो गेम : मस्क ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'न्यूरालिंक ने टेलीपैथी का प्रदर्शन किया' एलन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स अपने दिमाग के जरिए कंप्यूटर का कर्सर हिला रहा है और ऑनलाइन शतरंज खेल रहा है। इस शख्स का नाम नोलैंड आर्बॉघ है। आर्बॉघ को एक एक्सिडेंट में कंधों के नीचे लकवा मार गया था और इसी साल जनवरी में इनके दिमाग में न्यूरालिंक की चिप इम्प्लांट की गई थी। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 5. विज्ञापन केस में पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी : कहा- ऐसे ऐड नहीं दिखाएंगे; कोर्ट ने रामदेव-बालकृष्ण को 2 अप्रैल को तलब किया है सुप्रीम कोर्ट ने चल रहे पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापन मामले में अब कंपनी ने कोर्ट से अपनी गलती की माफी मांगी है। पतंजलि आयुर्वेद और उसके MD आचार्य बालकृष्ण ने गुमराह करने वाले भ्रामक दवा विज्ञापन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। इस माफीनामे में विज्ञापन को फिर से प्रसारित न करने का भी वादा किया गया है। आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि कंपनी के मीडिया विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य नागरिकों को पतंजलि के प्रोडक्ट का उपभोग करके स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना था। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 6. बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 भारत में ₹1.40 करोड़ में लॉन्च:लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 635 किमी चलेगी, मर्सिडीज EQE से मुकाबला लग्जरी कार मैकर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (21 मार्च) इंडियन मार्केट में BMW iX xDrive50 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। नई लग्जरी कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज पर 635 किलोमीटर की रेंज देती है। इच्छुक ग्राहक ईवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, ईवी पूरे भारत में सभी BMW डीलरशिप पर अवेलेबल है। कार को भारत में कंप्लीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाएगा। BMW दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। बैटरियों पर एक साल या 1,60,000 km की वारंटी मिलेगी। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 7. फॉक्सवैगन की पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 रिवील:इलेक्ट्रिक SUV भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च होगी, वर्टस-टाइगुन के नए वैरिएंट भी पेश किए फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को रिवील कर दिया है। जर्मन कंपनी प्योर इलेक्ट्रिक SUV को इस साल आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने 21 मार्च को अपनी एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के प्रोडक्ट प्लान के बारे में जानकारी दी। इवेंट में कंपनी ने फॉक्सवैगन वर्टस के GT+ स्पोर्ट वैरिएंट, फॉक्सवैगन टाइगुन के GT+ स्पोर्ट और GT लाइन वैरिएंट को भी रिवील किया। दोनों कारों के नए वैरिएंट इसी साल लॉन्च किए जाएंगे। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... 8. वीवो T3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 50MP प्रायमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी; शुरुआती कीमत ₹19,999 चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज T-सीरीज का नया स्मार्टफोन 'वीवो T3 5G' भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह सबसे तेज स्मार्टफोन है। अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए ... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5OTAhGf

Post a Comment

Previous Post Next Post