साई पल्लवी
अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से तेलुगु एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने अपने काफी पहचान बना ली है. उनकी एक्टिंग काफी अच्छी है और यही वजह है कि केवल तमिल सिनेमा (tamil cinema) ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म सिनेमा में भी उनकी काफी फैन फ़ॉलोइंग है. एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा (south film industry) में काफी नाम कमाया है. तो चलिए आज जानते हैं साई पल्लवी के बारे में खास बातें :
साई पल्लवी का जन्म (sai pallavi birthday) 9 मई 1992 को हुआ था. एक्ट्रेस ने फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी एक्ट्रेस की एक्टिंग के लोग कायल हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को अपननी पर्सनल लाइफ (sa pallavi personal life) से लेकर नए प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताती हैं.
साई पल्लवी के करियर (sai pallavi career) की शुरुआत प्रेमम फिल्म (sai pallavi debut film premam ) से हुई थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ही लोगों के दिलो में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया था. हम उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए देख ही चुके हैं.
वैसे साई पल्लवी कई बात यह बात जाहिर कर चुकी हैं कि वे कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वे पहले भी यह बता चुकी हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले वे हमेशा कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. उनके पास मेडिकल की डिग्री भी है.
जब एक्ट्रेस साल 2014 में अपनी पढाई पूरी कर रही थीं इस दौरान ही उन्हें प्रेमम (sai pallavi debut film premam) फिल्म का ऑफर मिला था. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने अपना फिल्म डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए ही एक्ट्रेस को साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
साई पल्लवी इस फिल्म के बाद एक मलयालम फिल्म ‘काली’ में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी प्यार दिया. फिल्म में साई पल्लवी के किरदार को काफी पसंद किया गया और देखते ही देखते एक्ट्रेस के कई फैंस बन गए.
साई के बारे में काफी कम ही लोग यह बात जानते है कि वे एक एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहद अच्छी डांसर (sai pallavi dancer) भी हैं. हालाँकि डांस के लिए एक्ट्रेस ने कभी ट्रेनिंग नहीं ली लेकिन उनका डांस देखकर कभी भी ऐसा नहीं लगता है.
साई अब तक करीब 15 फिल्मों में काम किया है जिनमें से लगभग फ़िल्में सुपरहिट ही रही हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग को हर फिल्म में एक अलग लेवल पर देखा गया है. एक्ट्रेस ने काफी कम फिल्मों में काम करने के बावजूद अपनी पहचान एक बड़ी स्टार के रूप में बना ली है.
पल्लवी के बारे में एक और बात जो काफी फेमस है वह यह कि वे अधिकतर फिल्मों में बिना मेकअप (sai pallavi without makeup) के ही काम करती हैं. फिल्मों में बिना मेकअप के नजर आने के चलते ही लोगों ने उन्हें बेहद पसंद भी किया है.
वे यदि किसी फिल्म में मेकअप बगी करती हैं तो वह काफी कम होता है. सोशल मीडिया पर भी उनके बिना मेकअप वाले फोटोज और वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं. सभी उनकी इस अदा को काफी पसंद करते हैं.
बिना मेकअप और नेचुरल लुक को सामने रखने के चलते ही साई ने दो करोड़ की फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन भी ठुकरा दिया था. इस क्रीम का प्रचार गोरेपन के लिए किया जाने वाला था. साई का कहना है कि नेचुरल चीजें ही बेहतर होती हैं.
फिल्म
Fidaa, Premam, Maari 2, NGK, Dhaam Dhoom, Diya
Source: indiakestar