मच्छरों के लार्वा का काम 💯% तमाम करता है लालटेन्या, एकदम सॉलिड तरीके से 👌
खेत खलिहानों के किनारे, सड़क किनारे या फिर गार्डन्स में इस पौधे को आपने खूब देखा होगा। इसके रंग बिरंगे फूलों के गुच्छे बड़े प्यारे दिखते हैं। मेरे बचपन की बहुत सारी यादें इस पौधे के साथ जुड़ी हुई हैं।
नारंगी (Lantana camara) जिसे लालटेन्या और पुटुस भी कहा जाता है, हमारे देश के लगभग सभी प्रान्तों में एक खरपतवार की तरह उगता है। मच्छरों के लार्वा को खत्म करने का एकदम सॉलिड देसी उपाय है ये। तकरीबन 1 किलो नारंगी की पत्तियों को इकट्ठा कर लिया जाए और साफ़ पानी से धो लिया जाए और फिर इन्हें कुचलकर या ग्राइंड करके इनका पेस्ट तैयार कर लिया जाए। इस पेस्ट को मच्छरों के लार्वा पाए जाने वाले स्थानों जैसे गड्ढे, पोखर, नालियों और पानी के खुले टैंक, गमलों आदि में डाल दिया जाए तो कुछ घंटों में ही मच्छरों के लार्वा का काम तमाम हो जाता है। #पातालकोट जैसे कई आदिवासी इलाकों में ये प्रैक्टिस बड़ी सामान्य है और इसे सैकड़ों सालों से आजमाया जाता रहा है।
एशियन पेसिफिक जर्नल ऑफ ट्रॉपिकल बायोमेडिसिन 2014 में बाकायदा एक क्लीनिकल ट्रायल के रिजल्ट छपे। 24 घंटे में ही एडिस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा का 100% काम तमाम हो गया। ये वही मच्छर है जो डेंगू, चिकनगुनिया, ज़ीका जैसे रोगों को फैलाने में मदद करता है। सिर्फ एडिस इजिप्टी ही क्यों, इस पौधे का काढ़ा मच्छरों की कुछ अन्य प्रजातियों के लिए भी उतना ही घातक है। लीजिये, #दीपकआचार्य से जर्नल ऑफ एंटोमोलॉजी एन्ड ज़ूओलॉजी स्टडीज में छपी 2015 की एक क्लिनिकल स्टडी की जानकारी भी ले लीजिये। ये स्टडी बताती है कि नारंगी का रस मच्छरों की तीन प्रजातियां एडिस इजिप्टी, एनोफेलीज स्टेफेन्सी और क्यूलेक्स क्विनकीफेसिएटस के लार्वा को कुछ घंटों में ही पूरी तरह से हमेशा के लिए सुला देता है। एक दो साइंटिफ़िक स्टडिज़ तो बता ही दिया, ऐसे कई और प्रमाण हैं जो इस पारंपरिक हर्बल ज्ञान की ठोक बजाकर पूरी पैरवी करते हैं।
अपने देश का पारंपरिक ज्ञान एकदम कड़क और सॉलिड है ❤️ बस दुर्भाग्य इतना है कि हम इसे तरजीह नहीं दे रहे। अब करना क्या है? घूमने फिरने जाएं या गाँव देहात में हैं तो खोज निकालें इस पौधे को। बनाइये इसका पेस्ट और किसी स्प्रे बॉटल में डालकर खिड़कियों, दरवाजों, थमें हुए पानी की जगहों पर डालिये या छिड़काव कीजिये। गाँव देहातों में तो इस पौधे को जलाकर इसके धुएं से मच्छरों को दूर भगाते हैं और सुनो, ये धुएं वाला शुद्ध #देशकाज्ञान भी एकदम पक्का और क्लिनिकली प्रमाणित है ❤️
कुलमिलाकर बात इतनी सी है कि ये पूरी तरह से आजमाया हुआ शुद्ध देसी ज्ञान है और उतना ही सटीक..बात जमी तो मारो शेयर 😍 आप शेयर करें या ना करें, मेरी जिम्मेदारी मैं तो निभाता ही रहूँगा, देश का ज्ञान आप तक लाता ही रहूँगा। ऐसी जानकारियों को खुद बटोर कर रख लिया और किसी से शेयर ही नहीं किया तो फिर मतलब ही क्या ❤️
#हर्बलवर्बल #traditionalknowledge #indigenouspeople #गुजरात #भटक
Source: Deepak acharya