टोक्यो ओलंपिक: भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का मुकाबला आज, देशभर को स्वर्ण पदक की आस


स्वर्ण पदक की आस

अबकी बार भाला 90 मीटर के पार जाएगा और नीरज इतिहास रचेगा। यह कहना है नीरज चोपड़ा को सबसे पहले भाला पकड़वाने वाले कोच जितेंद्र जागलान का। उन्होंने कहा कि फाइनल में भी नीरज अपने पहले प्रयास में ही सबसे अधिक दूरी तक भाला फेंककर शिखर पर रहेगा। उन्होंने बताया कि नीरज का रिकॉर्ड है कि वह हर बार बड़े टूर्नामेंट में नया आयाम बनाता है। भारतीय खेलों के इतिहास में नीरज सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88.07 मीटर है।

नीरज चोपड़ा 



टोक्यो ओलंपिक में शनिवार की शाम साढ़े चार बजे भाला फेंक स्पर्धा में पानीपत के नीरज चोपड़ा दम दिखाएंगे। अब तक के अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देशवासियों में स्वर्ण पदक की आस जगाई है।फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नीरज शीर्ष पर हैं। नीरज के परिजनों और कोच को भी नीरज से इतिहास रचने की उम्मीद है। 



टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस के लिए हो रहे मुकाबले में 86.65 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा सभी खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और शनिवार को फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा।



पानीपत के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया और बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं दिखे। ऐसे में शनिवार को सभी निगाहें नीरज पर होंगी। भाला फेंक के मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन उत्साहित है।

Source: https://www.amarujala.com/haryana/panipat/athlete-neeraj-chopra-match-in-men-javelin-throw-competition-today

Post a Comment

Previous Post Next Post