साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय



 मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इंफाल से 20 किमी दूर नोंगपोक काकचिंग गांव में हुआ था. मीराबाई अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है. इनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. आर्थिक रूप से सक्षम न होने का कारण मीरा बाई को अपने भाई सैखोम सांतोम्बा मीतेई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बीनने के लिए जाना पड़ता था. इस दौरान मीरा बाई की उम्र सिर्फ 12 वर्ष थी. इनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही पूरी हुई.


साइखोम मीराबाई चानू रजत पदक

हालही में टोक्यो ओलिंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को वेट लिफ्टिंग में 49 किलोग्राम केटेगरी में रजक पदक जीतकर गौरवान्वित किया है. इससे भारत को सन 2021 के ओलिम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है.


नाम Nameमीराबाई चानू
पुरा नाम Full Nameसाइखोम मीराबाई चानू
जन्म तारीक Date of Birth8/8/1994
उम्र Age24 साल
रहवासी Residenceमणिपुर
नागरिकता Nationalityभारतीय
धर्म Religionहिंदू
जाति CasteNA
पेशा Occuptionखिलाड़ी
खेल Gameवेट लिफ्टिंग
वर्ग48 किलोग्राम
शारीरिक बनावट Physical Status 
लम्बाई Hight4 फिट 11 इंच
 वजन Weight48 किलोग्राम
रंग Colourगोरा
आँखों का कलरकाला
कुल मैडल Total Medal
गोल्ड Gold2
सिल्वर Silver1
कोच Coachकुंजरानी देवी

Post a Comment

Previous Post Next Post