कोरोना टीके से जुड़े इन 15 सवालों के जवाब जानते हैं आप!

vaccination


टीकाकरण को लेकर कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोगों के मन में आशंका पैदा करते हैं. अगर आप भी किसी बात को लेकर पशोपेश में हैं तो इन सवालों का जवाब आपको जानना चाहिए.

1. कोरोना वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी?

मोदी सरकार ने भारत में प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की पहल की है. सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगेंगे. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. कमजोर, बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. बाद में अन्य लोगों को कोरोना टीका दिया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड फरवरी-मार्च तक ओपन मार्केट में आ जाएगी. कोरोना महामारी से लंबी सुरक्षा के लिए टीके की दो खुराक जरूरी होगी. तीन महीने के अंतराल पर वैक्सीन लगवाने पर 90 फीसदी तक असरदार है.

 
2. सीरम और भारत बायोटेक के अलावा और वैक्सीन भी लगाई जाएगी?

यह बात पूरी तरह सही नहीं है कि वैक्सीन लगने के बाद आप पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे. वैक्सीन आपको कोरोना संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षा देगी. फिर भी आपको पूरी तरह सतर्क रहना होगा. कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करना होगा ताकि आप सुरक्षित रह सकें. मास्क, दो गज दूरी और हाथ धोने जैसी आदतें बनाये रखनी हैं.

4. 18 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन कब लगेगी?

ड्रग्स कंट्रो लर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी है. अब केंद्र सरकार चाहे तो 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को यह वैक्सीन क्लीनिकल ट्रा यल के तहत दे सकती है. दवा नियामक ने भारत बायोटेक को वैक्सीन बनाने और बेचने का जो लाइसेंस दिया है, उसमें लिखा है कि 12 साल या उससे ऊपर के आयु के युवाओं को यह वैक्सीन दी जा सकती है. सरकार की मंजूरी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को दिया जाएगा.

5. सबसे पहले वैक्सीन किसे लगाया जाएगा?

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक समिति बनाई थी, जिसने इस पर विस्तार से काम किया है. समिति की सिफारिश के आधार पर सरकार ने शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता वाले टीकाकरण की सूची में रखा है इनमें सबसे पहले हेल्थवर्कर सुरक्षाकर्मी अन्य कोरोना वारियर्स 50 साल से अधिक उम्र और सूची में रखा है. इनमें सबसे पहले हेल्थवर्कर, सुरक्षाकर्मी, अन्य कोरोना वारियर्स, 50 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी वाले लोग शामिल हैं.

6. क्या कोरोना टीका मेरे घर पर लगेगा?

केंद्र और राज्य सरकार ने अभी ड्रा ई रन में जिस नीति को अपनाया है, उसके अनुसार जिले, कस्बे, गांव में मौजूद सरकारी अस्पताल या अन्य स्थान पर सेंटर बनाए जा रहे हैं. यहां पर नियमित रूप से जानकारी देकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. आपको इसके लिए निर्धारित सेंटर पर जाकर ही टीका लगवाना होगा.

7. मेरे टीकाकरण का नंबर कब आएगा, कैसे पता चलेगा?

भारत सरकार ने कोविन मोबाइल एप बनाया है जो कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने पर चालू हो जायेगा. जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा, उसे पहले ही फोन पर मैसेज आएगा. अगर आपको वैक्सीन का डोज लगाया जाना है तो आपके फोन पर तारीख, वक्त और जगह की जानकारी खुद ही आ जाएगी.

8. वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है?

जिन लोगों को शुरुआती चरण में वैक्सीन लगाई जा रही है, उनकी लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की जाएगी. इसके आधार पर सबको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए आपके पास पहले ही फोन पर मैसेज आ जाएगा.

9. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किन दस्तावेजों से होगा?

ड्रा इविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट, बैंक खाते की पासबुक, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय का हेल्थ आईडी कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट की सहायता से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको इनमें से कोई दस्तावेज दिखाने पर ही टीका लगाया जाएगा.

10. अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवाना चाहे तब?

आपको कोरोना वैक्सीन लगवानी है या नहीं यह आपकी इच्छा पर निर्भर है. किसी को भी सरकार जबरदस्ती कोरोना टीका नहीं लगाने जा रही है. कोरोना का संकट जिस तरह से बरकरार है ऐसे में विशेषज्ञ भी हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का शॉट लेने की सलाह दे रहे हैं.

11. वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क पहनना पड़ेगा?

विशेषज्ञों ने यह साफ़ किया है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन जैसे गाइडलाइंस फॉलो करने होंगेहों गे. सिर्फ टीका आने से कोरोना वायरस खत्म नहीं होने वाला है. वैक्सीनेशन के बाद लोगों के शरीर में वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होगी. कोरोना नहीं होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता है.

12. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मुझे पैसे देने होंगेहों गे?

भारत में वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या नहीं, हीं अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं है. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी. बाद में उन्होंनेन्हों नेकहा कि शुरुआती चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी. अलग-अलग राज्य सरकारें अपने हिसाब से वैक्सीनेशन के नियम तय कर रही हैं. ऐसे में वैक्सीन मुफ्त होगी या नहीं, हीं अभी इस पर देशव्यापी फैसला नहीं हुआ है.

13. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है?

भारत में वैक्सीन की कुल दो डोज दी जानी हैं. पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिनों का अंतर रहेगा. आपको दो बार वैक्सीन सेंटर पर जाना होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लेनी चाहिए. ऐसे में अगर आप पहला डोज़ लगवाते हैं, तो दूसरा भी लगवाना चाहिए, ताकि कोरोना के खिलाफ इलाज पूरा हो और इम्युनिटी बन सके. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगने के कुछ दिनों बाद ही इम्युनिटी बनती है.

14. वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद क्या करें?

अगर आपने वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन का डोज़ लिया है, तो कुछ देर तक आपको वहीं आराम करना चाहिए. करीब आधे घंटे के दौरान अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो तुरंत डॉक्टर या वहां मौजूद अधिकारी से संपर्क करें. अगर बाद में कोई दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. हर वैक्सीन से जुड़े कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं, ऐसे में आपको हेल्पलाइन से मदद मिल सकती है.

15. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिजनों को भी शुरुआती चरण में वैक्सीन मिलेगी?

केंद्र सरकार ने शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मी, कोविड वारियर्स और कुछ अन्य लोगों को वैक्सीन देने की लिस्ट बनाई है. ऐसे में उनके परिवारवालों को अभी कोरोना वैक्सीन नहीं दी जाएगी. अन्य लोगों का नंबर तभी आएगा, जब सरकार वैक्सीनेशन की आगे की रणनीति पर काम करेगी.

Source: https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/covid-19-vaccination-2021-what-all-you-need-to-know/articleshow/80111445.cms?from=mdr

Post a Comment

Previous Post Next Post